मिर्जापुर, अक्टूबर 28 -- मिर्जापुर। भदोही के इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज में आयोजित 69वीं मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मिर्जापुर की टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल रही। प्रतियोगिता में अदलहाट क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का आयोजन भदोही में 25 से 27 अक्तूबर के बीच किया गया। प्रतियोगिता में मिर्ज़ापुर, भदोही और सोनभद्र के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले में मिर्ज़ापुर की टीम ने 392 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडल में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस गौरवपूर्ण जीत में अदलहाट क्षेत्र के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ। मुरहू सिंह इंटर कॉलेज, मनऊंर की छात्रा साक्षी यादव ने 400, 1500 और 3000 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियन का खिताब हासिल किया। सीनिय...