श्रावस्ती, नवम्बर 16 -- श्रावस्ती। मंडल स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन करने को शनिवार को भिनगा स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में जिलेस्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लांग जम्प, 100 व 400 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। लांग जम्प में तारा देवी को पहला, अर्चना को दूसरा व प्रीति को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में हरीश पहले, जुनैद दूसरे व राम प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 400 मीटर दौड़ में जुनैद को पहला, रिपुंजय को दूसरा व राम प्रकाश को तीसरा स्थान मिला। यह सभी खिलाड़ी 20 नवम्बर को गोण्डा में आयोजित मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...