लखनऊ, दिसम्बर 1 -- इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में 1.09 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है। ऐसे में उन्हें इसकी तैयारी भी बेहतर ढंग से कराई जाए। जिला प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को मंडलीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जाए। 10 दिसंबर तक मंडलीय प्रतियोगिताएं सभी मंडलों में आयोजित की जाएं। यह निर्देश उप्र कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुल्कित खरे ने दिए। सोमवार को राजधानी स्थित उप्र कौशल विकास मिशन के कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र ए व बी कोडिंग में भेजे जाएंगे। मंडल स्तर पर चयनित पांच-पांच युवा आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। फिर इसमें चयनित युवा को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। ऐसे प्रशिक्षण प्रदाता जो प्रशिक्षण देने में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें जांच कर ब्लैकलिस्ट...