बस्ती, दिसम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। पशुपालन विभाग की ओर से रामनगर विकास खंड के बड़ोखबर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर व मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला मंडल स्तरीय होगा, जिसमें मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के पशुओं की जांच व इलाज होगा। बड़ोखर में 30 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक लगने वाले मेले के लिए डीएम ने 18 जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया है। यह अधिकारी मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...