अमरोहा, मार्च 11 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के मंडलीय पर्यवेक्षक दीपचंद उपनिदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने सोमवार देर रात जिले के परीक्षा केंद्रों का जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम से निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर रखी प्रश्न पत्रों के अलमारियां, स्ट्रांग रूम आदि का विधिवत रूप से पर्यवेक्षण कर परीक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। कंट्रोल रूम में स्थापित मॉनिटरिंग व्यवस्था पर मंडलीय पर्यवेक्षक ने संतोष जताया। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के मंडलीय पर्यवेक्षक मंगलवार को परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...