बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए शासन में मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे इनकी निगरानी में केंद्रों का निर्धारण भी होगा। परीक्षाएं मंडल पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न होंगी और पल-पल की रिपोर्ट यह बोर्ड को देंगे। 18 फरवरी से होने वाली परीक्षाओं में मंडलीय पर्यवक्षेक जिले में आएंगे। केंद्र निर्धारण होने के बाद वह अपनी रिपोर्ट भी शासन को देंगे। जिले में प्रत्येक वर्ष की परीक्षाएं मंडलीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में कराई जाती हैं। विभाग पूरी तरह से परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। जिले में परीक्षा कराने के लिए बोर्ड द्वारा केंद्रों का निर्धारण ...