महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मंडलीय राजकीय कार्यालय गोरखपुर के निरीक्षक डॉ. बृजेश कुमार शर्मा ने धानी सीएचसी और ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी के निरीक्षण में आरबीएसके की स्थिति ठीक नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुऐ उसमें शीघ्र सुधार के लिए दिशा निर्देश दिया। ब्लाक के निरीक्षण के दौरान सरकारी अभिलेख में त्रुटि की ठीक करने, सर्विस बुक की साफ सफाई करने व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएचसी धानी का निरीक्षण करने पहुंचे डॉ. शर्मा अस्पताल में आरबीएसके टीम की कार्यप्रणाली को असंतोषजनक बताया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों संग बैठक कर संसाधनों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। अस्पताल में खराब एक्सरे मशीन को शीघ्र ठीक कराने को कहा। ताकि मरी...