गंगापार, अगस्त 11 -- मंडलीय तैराकी प्रतियोगिता में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, करछना के चार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर (स्टेट) प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। प्रतियोगिता में आनंद निषाद ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम स्थान, गौरव तिवारी ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम स्थान, नीरज आदिवासी (जूनियर वर्ग) ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान और विशाल निषाद ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा शुभम निषाद ने 100 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। ज्वाइंट डायरेक्टर आरएन विश्वकर्मा ने कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी ब्रजेश सिंह और प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर को बधाई दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि चयनित छात्र अब नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...