बरेली, सितम्बर 8 -- बरेली। गुलाब राय इंटर कॉलेज में सोमवार को हुई मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के दो छात्रों वासु, अनमोल ने हिस्सा लिया। इसमें वासु ने उत्तम प्रदर्शन कर अंडर-17 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र अनमोल ने अंडर-19 में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने के साथ मंडल की टीम से राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयनित हुए। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार व क्रीड़ा प्रभारी डॉ. आरबी तिवारी व सभी स्टाफ ने छात्रों को बधाई दी, राज्य स्तर पर खेलने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...