पीलीभीत, अप्रैल 10 -- संचारी रोगों से रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय टीम ने बिलसंडा में दो गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक लेकर संचारी रोगों से बचाव के टिप्स देते हुए संचालित योजनाओं पर चर्चा की। मंडलीय टीम में डा. राजेश्वर, डा. अविनाश और जिला मलेरिया अधिकारी डा. पंकज द्विवेदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक में साफ सफाई पर जोर दिया। जिन गांवों में बीते कुछ सालों में संचारी रोग से लोग ज्यादा प्रभावित हुए थे, वहां विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद एमओआईसी डा. आलमगीर ने कहा, सभी आशा, एएनएम और सीएचओ अपने गांवों की नियमित मानीटरिंग करें। संचारी रोग से बचाव के जिन पैरामीटरों निर्देश दिये गए हैं उनका पालन करें। मंडलीय टीम ने म...