संतकबीरनगर, अप्रैल 20 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुजिया में मनरेगा में अनियमितता की शिकायत पर मंडलीय प्राविधिक परीक्षक अंकुर वर्मा और उपायुक्त मनरेगा डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी की अलग-अलग जांचों में भिन्नता देख लोग हैरत में हैं। मंडलीय प्राविधिक परीक्षक और शिकायतकर्ता की संतुष्टि पर उपायुक्त मनरेगा की जांच रिपोर्ट भारी पड़ने लगी है। उपायुक्त मनरेगा ने अनियमितता के आरोप में बड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है। बघौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बसडीला निवासी यार मोहम्मद पुत्र मोहम्मद जमा उर्फ भीखा ने सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजा था। पत्र में आरोप लगाया गया कि सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम सुजिया में एक ही परियोजना पर दो साल के भीतर नाम बदल कर दो बार कार्य दिखा कर भुगतान ले लिया गया। उक्त शिकायती पत्र का संज्ञा...