महोबा, अक्टूबर 11 -- महोबा, संवाददाता। माध्यमिक स्तर की मंडलीय खो -खो प्रतियोगिता में मंडल भर से आई टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर 14, अंडर 17और अंडर 19 आयू वर्ग की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता की शुरुआत प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह ने कराते हुए कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले। खेलकूद से शरीर फिट रहता है। मंडल भर से आई टीमों के साथ शिक्षक और व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे। जिला व्यायाम शिक्षक अमित, क्रीडा प्रभारी नरेश कुमार, प्रधानाचार्य कलमेश सिंह, संगीताचार्य जगप्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...