एटा, अक्टूबर 1 -- आदर्श इंटर कॉलेज उम्मेदपुर के संयोजकत्व में प.गोबिंद बल्लभ पंत स्टेडियम में माध्यमिक विद्यालय मंडलीय क्रिकेट अंडर 14 बालक वर्ग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच हाथरस और कासगंज के बीच हुआ। इसमें हाथरस की टीम विजेता बनी। दूसरा मैच अलीगढ़ और एटा के मध्य खेला गया। इसमें अलीगढ़ की टीम ने मैच जीत कर फाइनल में स्थान बनाया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हाथरस और अलीगढ़ के मध्य खेला गया। इसमें अलीगढ़ ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 67 रन बनाए। हाथरस की टीम 11.2 ओवर में सिर्फ 35 रन बना कर आल आउट हो गई। जिला उप क्रीड़ाअधिकारी पूजा भट्ट, आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदर्श मि...