बुलंदशहर, अक्टूबर 17 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग की 69 वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर, मेरठ व बागपत के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का आज समापन होगा और मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। अंतिम दिन सभी खेलों में फाइनल होंगे। छात्रों ने लोगों को खेलों के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ. गुल मोहम्मद द्वारा प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले समस्त स्टाफ सदस्यों को फूलमालाओं से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के लिए खेल भी जरूरी हैं। कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर लियाकत अली ने कहा कि यह प्रतियोगिता आने वाले दिनों में बालकों और बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रेरित करेगी। प्रतियोगिता का संचालन अरविंद पाठक न...