हाथरस, अक्टूबर 25 -- हाथरस, संवाददाता। दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के एल जैन इंटर कालेज सासनी के मैदान पर आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी तेज हो गई हैं। माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पिछले दिनों के एल जैन इंटर कालेज पर हुई। जनपद स्तरीय आयोजन के बाद अब मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी ही मंडलीय खेलकूद में प्रतिभाग कर सकेंगे। चारों जनपदों के करीब 300 खिलाड़ी खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। केएल जैन इंटर कालेज पर मंडलीय प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला खेल सचिव अतुल वर्मा ने बताया कि प्रतियोगि...