बुलंदशहर, अक्टूबर 16 -- नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग की 69 वीं विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मशाल जलाकर, ध्वज फहरा कर, शपथ दिलाकर और मार्च पास्ट कराकर सीडीओ ने की। पहले दिन 1500 मीटर की दौड़ में खिलाड़ी अतुल, प्रियांशी, हिमांशु व वर्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि सीडीओ निशा ग्रेवाल ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं। छात्रों को खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। खेल शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का आधार होते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे निरंतर अभ्यास और अनुशासन से सफलता प्राप्त करें। सरकार विभिन्न योजन...