बस्ती, मई 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। मंडल में निर्माणाधीन खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला का काम पूरा होने पर पहले चरण में प्रशासनिक भवन में कार्यालय की शिफ्टिंग हो चुकी है, जबकि अभी टेस्टिंग का कार्य में विलंब है। इससे अभी खाद्य पदार्थों और दवा सैंपलों की जांच नहीं हो पा रही है। शासन ने मंडलवार मंडलीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय और प्रयोगशाला निर्माण के लिए 23.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किया था। बस्ती में इसका कार्यालय और प्रयोगशाला का निर्माण लंबे समय तक चला। अप्रैल में कार्य संपन्न होने पर एनओसी मिलने पर विभाग को हैंडओवर हुआ। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय को पहले चरण में शिफ्ट किया गया। इसमें ड्रग और फूड्स दोनों शामिल हैं। पहले इस कार्यालय का संचालन सीएमओ ऑफिस के अधीन कार्यालय में होता था। हालांकि अभी लैब एक्टिव नह...