गोंडा, जुलाई 5 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के बड़गांव रेलवे कालोनी में स्थित गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में शनिवार को नवगठित मंडलीय क्रीड़ा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि मंडलीय क्रीड़ा समिति के पदेन अध्यक्ष व जेडी माध्यमिक डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता और मंडलीय सदस्य डीआईओएस डॉ. रामचंद्र का क्रीड़ा सचिव श्वेता मिश्रा और प्रधानाचार्य मेजर डॉ. राजेश द्विवेदी ने स्वागत किया। बैठक में मंडलीय क्रीड़ा क्रियाकलापों की रूपरेखा सचिव राजेश पांडे ने रखा। इसमें मुख्य बिंदु प्रत्येक विद्यालय अपने विद्यार्थियों को कम से कम दो खेलों में अवश्य प्रतिभा कराये, मंडलीय एवं प्रदेशीय प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद मुख्यालय पर हो। बालिका टीमों के साथ महिला कोच अथवा मैनेजर अवश्य जाएं, खेलकूद को हर विद्यालय अनिवार्य रूप से समय सारिणी में रखें, कोई भी टीम बिना ...