बाराबंकी, अगस्त 3 -- बाराबंकी। अंबेडकर नगर में शुक्रवार को संपन्न हुई मंडलीय ग्रीको-रोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, बाराबंकी के पहलवानों का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रतियोगिता में इस कॉलेज के आठ पहलवानों का चयन प्रदेशीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह खिलाड़ी 31 अगस्त से चार सितंबर तक गोरखपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। अंडर-17 बालक वर्ग में 45 किग्रा में सत्यम सिंह, 48 किग्रा में मोहम्मद अर्श, 60 किग्रा में हिमांशु भारती, 65 किग्रा में विपिन तथा 71 किग्रा भारवर्ग में सलाउद्दीन ने जगह बनाई। वहीं अंडर-19 वर्ग में 60 किग्रा में मो. अरमान, 67 किग्रा में विनय और 77 किग्रा में अमन वर्मा का चयन हुआ। फ्री स्टाइल वर्ग में निदूरा जीआईसी के बॉबी 57 किग्रा, हरख इंटर ...