हाथरस, अगस्त 13 -- मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में रहा अलीगढ़ का दबदबा - श्री जवाहर स्मारक इण्टर कॉलेज मीतई में हुआ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की मण्डलीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन - ऑल ओवर प्रतियोगिताओं में अलीगढ़ ने जीतीं सबसे ज्यादा कुश्ती हाथरस। माध्यिक विद्यालयों की मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन श्री जवाहर स्मारक इण्टर कॉलेज मीतई में हुआ। जिसमें सबसे अधिक कुश्तियां अलीगढ़ से आए प्रतियोगियों ने जीतीं। यहां पर मौजूद रहे दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया। बुधवार को मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मण्डल के निर्देश और जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के निर्देशन में श्री जवाहर स्मारक इण्टर कॉलेज, मीतई में मण्डलीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबन्धक शशिप्रभा शर्मा एवं...