रामपुर, अगस्त 20 -- मंगलवार को रामलीला इंटर कॉलेज कोसी मार्ग रामपुर में आयोजित जनपदीय बालिका वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर की पांच बालिकाओं का चयन अंडर- 14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त को जनपद संभल में होगा। प्रतियोगिता में अंडर -14 बालिका वर्ग के 30 किलोग्राम भार वर्ग में वर्षा 33 कि.ग्रा. पायल 36 कि.ग्रा. में पूजा 39 कि.ग्रा. में अनिशा मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। वही अंडर -17 बालिका वर्ग 36 किलोग्राम भार वर्ग में मीनाक्षी का चयन मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अंडर -14 बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नानकार ब्लॉक- मिलक के छात्र सौरभ यादव 45 किलोग्राम भार वर्ग एवं...