संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष कुश्ती एवं बाक्सिंग तथा प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक कुश्ती के लिए मण्डलीय चयन, ट्रायल्स के लिए खिलाड़ियों का चयन हो गया है। यह जानकारी जिला स्पोर्ट्स अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने दी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष कुश्ती एवं बाक्सिंग तथा प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक कुश्ती के लिए जिला स्तरीय चयन, ट्रायल्स सोमवार को कांशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। कुश्ती एवं बाक्सिंग चयन, ट्रायल्स में बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयन, ट्रायल्स उपरान्त खिलाड़ियों को चयनित कर मण्डलीय चयन, ट्रायल्स में प्रतिभाग करने के लिए भेज दिया गया है। सीनियर कुश्ती पुरुष वर्ग में जोगिन्दर यादव पुत्र परमेश्वर 57 किलो फ्री स्टाइल,...