बागपत, सितम्बर 27 -- गांव बसी में आयोजित मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जोश देखने लायक रहा। बागपत टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान एवं विधायक योगेश धामा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सांसद और विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण युवाओं की पहचान हैं और इन्हें आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से नशामुक्त रहने और खेल को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। प्रतियोगिता में मेरठ मंडल की कुल 36 महिला एवं पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें बागपत, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जनपद की टीमें शामिल रहीं। रोमांचक मुकाबलों के बाद बागपत की टीम विजेता रही...