बस्ती, सितम्बर 27 -- कप्तानगंज, निज संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार को कप्तानगंज विकास खण्ड के औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा के मैदान पर हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह और आयोजक विद्यालय के प्रबंधक हरिश्चंद्र सिंह ने दीप जलाकर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश रंजन सिंह की अगुवाई में अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में मंडल के तीनों जिले बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। तीनों जिलों से सीनियर, जूनियर, सब जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने बालक और बालिका अलग-अलग वर्गों में प्रतिभाग किया। सीनियर बालक वर्ग में सिद्धार्थनगर प्रथम, बस्ती द्वितीय, संतकबीरनगर तृतीय तथा सीनियर ...