बदायूं, अक्टूबर 1 -- सिद्व बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया में हुई माध्यमिक विद्यालयों की कबड्डी प्रतियोगिता में मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये जनपद की अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 में खिलाड़ियों का चयन किया गया। अजय पटेल जिला क्रीड़ा सचिव एवं सह सचिव ओमवीर यादव ने मैच कराकर चयन प्रक्रिया पूरी की। अंडर-14 बालक वर्ग में रमन, सौरभ, विवेक, रोहित पाल, आकाश शाक्य, वंश, रोहित, गजेंद्र, रोहित, निहाल गुप्ता, सूरज, प्रदीप कुमार, आरके लक्ष्य चुने गये। अंडर-17 बालक वर्ग में शिवा, प्रशांत शाक्य, सतेंद्र, अतुल कुमार, सुमित यादव, दिव्यांश, अभिषेक, दीपक, केशव कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद जुनैद, पंकज शाक्य, रौनक शाक्य का चयन किया गया। अंडर 19 बालक वर्ग में सुधीर सिंह, प्रियांशु सिंह, सोमेंद्र, आकाश पाल, अरुण बाल्मीकि, राहुल, कृष्णा, सत्यम, प्रयांश बाबू, हार...