वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि शासकीय अस्पताल में मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ओपीडी में डॉक्टर समय से आएं, बाहर की दवा न लिखें। अगर इसका उल्लंघन होगा तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों के इलाज के लिए मंडलीय और जिला अस्पताल में आईसीयू सक्रिय करें। एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के माध्यम से नियुक्त कर मानव संसाधन की कमी पूरी की जाए। बनारस दौरे पर मंगलवार को आए उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। उन्होंने कहा कि मरीजों के हित से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मंडलीय अस्पताल को सुपर स्पेशियालिटी बनाने के कार्य की समीक्षा की। एसआईसी डॉ. बृजेश कुमार से ओपीडी लोड, बेड ऑक्यूपेंसी रेट, दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानक...