मेरठ, जून 12 -- उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के 50 साल पूरे होने पर शुक्रवार को सीसीएस यूनिवर्सिटी के सुभाष चंद्र बोस सभागार में मेरठ और सहारनपुर की मंडलीय औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने दी। गोष्ठी में प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के समस्त प्रगतिशील औद्यानिक किसानों को आमन्त्रित किया गया है। मंडलीय गोष्ठी के माध्यम से मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के किसानों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी सुलभ होगी और वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानों को बागवानी फसलों के उत्पादन में नवीन तकनीक के प्रयोग के साथ-साथ फसलों की तुड़ाई उपरांत प्रबंधन एवं विपणन, निर्यात ...