कौशाम्बी, अक्टूबर 25 -- फतेहपुर स्टेडियम में आयोजित 69वीं मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 25 अक्टूबर को शुरू होगा। प्रतियोगिता में जिले से 90 बालक, बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनके अलावा प्रयागराज मंडल के फतेहपुर, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के प्रतिभागी शामिल होंगे। मंडलीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को रवाना होने से पहले शुक्रवार की दोपहर में मंझनपुर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में खिलाड़ियों को किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डीआईओएस राजेश कुमार ने प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है और यह बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। उन्होंने बताया कि मंडलीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी ...