उरई, अक्टूबर 27 -- उरई, संवाददाता। मंडलीय एथलेटिक्स ऑल ओवर चैंपियनशिप में बालक वर्ग में जालौन और बालिका वर्ग में ललितपुर ने प्रतियोगिता जीत ट्रॉफी पर कब्जा किया।विजेताओं को डीएम ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया।अब मंडलीय विजेता स्टेट एथलेटिक्स लखनऊ में अपने हुनर दिखाएंगे। 69वीं मंडलीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 3 दिवसीय राजकीय इंटर कॉलेज उरई में आयोजित प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडे एवं विशिष्ट अतिथि कुमुद्रेंद्र कलाकार सिंह मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागी विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया। सीनियर बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप केशव जालौन, जूनियर बालिका में चैंपियन रवीना जालौन, रेणु देवी ललितपुर व्यक्ति और चैंपियन रहीं। इसी क्रम में बालक वर्...