पीलीभीत, अक्टूबर 17 -- पीलीभीत। 69वीं मंडलीय विद्यालय एथलेटिक क्रीडा रैली 14 से 16 अक्टूबर को बदायूं में आयोजित की गई। इसमें पीलीभीत के छात्र- छात्राओं ने सभी वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। एसएन इंटर कॉलेज के छात्र आर्य राज ने 17 वर्षीय आयु वर्ग में 200 मीटर एवं 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीता, पी आई सी पूरनपुर के समीर ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल, दिव्यांशु ने कांस्य पदक 200 मीटर में और मोनू ने कांस्य पदक 14 वर्षीय आयु वर्ग में 600 मीटर में कांस्य पदक जीता , हरजोत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर मझोला के छात्र ने 14 वर्षीय आयु वर्ग में चक्का फेंक में स्वर्ण पदक,हाई जंप में कांस्य पदक, विकास ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता 14 वर्षीय आयु वर्ग में, जीजीआईसी पीलीभीत की आलिया ने हाई जंप में स्वर्ण पदक, लॉन्ग जंप में कांस्य पदक, सविता ने 14 वर्षीय...