अंबेडकर नगर, अक्टूबर 27 -- अम्बेडकनगर, संवाददाता। बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के चैंपियनशिप का खिताब मेजबान जनपद अंबेडकरनगर को मिला। शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान जनपद के खिलाड़ियों ने ओवरऑल चैंपियनशिप शील्ड हासिल की। जनपद सुल्तानपुर को ओवरऑल मंडल में दूसरा और अमेठी जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। तीन दिवसीय मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबान जनपद अम्बेडकरनगर के अलावा अयोध्या बाराबंकी, सुल्तानपुर और अमेठी जनपद के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दौड़, कूद और फेंक प्रतियोगिताओं में मेजबान जनपद के खिलाड़ी अन्य जनपदों पर भारी पड़े। अम्बेडकरनगर जनपद ने 25 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। ...