चंदौली, अक्टूबर 27 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कालेज के खेल मैदान आयोजित दो दिवसीय 69वीं मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी चैम्पियन रहा। वाराणसी ने ओवरऑल 282 अंक प्राप्त कर प्रथम रहा। वहीं 208 अंक प्राप्त कर गाजीपुर द्वितीय और 184 अंक के साथ जौनपर जिला तीसरे स्थान पर रहा जबकि 169 अंक प्राप्त कर चंदौली जिला चौथे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सेवा आयोग प्रयागराज के सदस्य डॉ. हरेंद्र राय ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ पर रहे सभी प्रतिभागियों को शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। जीत का लक्ष्य वही हासिल करता है जो लग्न और मेहनत करता है। खेल में अनुशासन लक्ष्य हासिल करने में काफी सहायक सिद्ध होता है। इसलिए खिलाड़ियों को अनुशासन के ...