आजमगढ़, जून 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में आठ माह बाद मंगलवार से सिटी स्कैन जांच शुरू हो गई। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें जांच कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मंडलीय अस्पताल में ही उनकी आसानी से जांच हो जाएगी। एसआईसी डॉ. ओपी सिंह ने विधि-विधान से पूजापाठ कर सिटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू कराया। मंडलीय अस्पताल में पीपीपी (प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप) मॉडल पर मरीजों की सिटी स्कैन जांच होगी। इसकी जिम्मेदारी एक बार फिर पुणे कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड को दी गई है। मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने से करीब आठ माह से जांच बंद थी। ऐसे में सिटी स्कैन जांच कराने के लिए मरीजों को निजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा था। जिसके लिए मरीजों को 2500 से 3000 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे। इतना ही नहीं, मेडिको लीगल के लिए मरीजों को बलिया, मऊ ...