आजमगढ़, फरवरी 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में तीन दिन पूर्व अपने मरीज का एक्स-रे रिपोर्ट लेने जा रहे तीमारदार को सुरक्षा गार्डों ने दलाल बताकर कमरे में बंद कर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। एसपी से शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तेजपालपुर गांव निवासी शैलेश कुमार यादव ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गुरुवार को अपने मरीज का एक्स-रे रिपोर्ट लेने के लिए मंडलीय अस्पताल गया था। उसी दौरान अस्पताल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड राकेश सिंह, अखिलेश सिंह, भीम सिंह, बीएन यादव सहित कुछ अन्य सुरक्षा गार्डों ने जबरदस्ती पकड़ लिया। इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने पीड़ित को दलाल कहते हुए एक कमरे में लेकर गए। कमरा बंद कर उसे जमकर ...