आजमगढ़, दिसम्बर 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के मुख्य गेट पर सोमवार की रात एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जच्चा-बच्चा को अस्पताल ले गए। स्टाफ नर्स और डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला महिला अस्पताल भेजा। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खंगइयां गांव निवासी सोनम पत्नी चंदन गर्भवती थी। सोमवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर जिला महिला अस्पताल जा रहे थे। मंडलीय अस्पताल के मुख्य गेट के पास पहुंचने पर उसकी हालत गंभीर हो गई। इस दौरान पति ने कार मंडलीय अस्पताल की तरफ मोड़ दी। रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। उपचार करने के बाद वार्ड में शिफ्ट कराया और सुरक्षित प्रसव के बाद उसे ए...