मिर्जापुर, नवम्बर 2 -- मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन तीन दिनों से ठप है। जिससे मरीजों को बाहर जांच कराना पड़ रहा है। इंजीनियरों की टीम शुक्रवार की शाम पहुंचकर मशीन की जांच की, लेकिन मशीन को ठीक नहीं किया जा सका। टीम वापस लौट गई है। ऐसे में मरीजों को अस्पताल से वापस लौट पड़ रहा है। मंडलीय अस्पताल परिसर में एक्सरे मशीन के सामने सिटी स्कैन की सुविधा है, लेकिन आए दिन खराबी होने से मशीन बंद हो जा रही है। इसके पूर्व भी मशीन चालू होने के कुछ दिनों बाद ही खराबी आ गई थी। शुक्रवार को एक मरीज को सिटी स्कैन कराना था, लेकिन अचानक मशीन का स्लाइडर ही जाम हो गया। टेक्निशियनों ने मशीन को चालू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब से मशीन अभी तक बंद है। अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा ठप हो गई है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामन...