वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड ऑफ टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेट्रीज (एनएबीएल) का प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। एनएबीएल प्रमाणन किसी भी लैब की गुणवत्ता, उपकरणों की सटीकता और निर्धारित मानकों के अनुरूप जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की क्षमता का आधिकारिक मूल्यांकन माना जाता है। इस उपलब्धि के बाद अस्पताल में होने वाली सभी जांचें राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सटीक श्रेणी में शामिल हो गई हैं। अस्पताल के एसआईसी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि यहाँ से जारी रिपोर्ट अब मेडिकल लिगेशन, उपचार संबंधी प्रक्रियाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं में भी वैध मानी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इस प्रमाणन से न केवल मरीजों का भरोसा बढ़ेगा बल्कि अस्पताल की प्रतिष्ठा भी मजबूत होगी...