आजमगढ़, सितम्बर 25 -- आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल का गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की ओपीडी में मरीजो से संवाद कर अस्पताल की स्थिति जानी। सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथॉलाजी, दवा स्टोर आदि का निरीक्षण की। कहा कि पहले से मंडलीय अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हुआ है। मरीजो की भीड़ भी बढ़ी है। उन्होंने खामियों को दुरुस्त करने के लिए एसआईसी को निर्देश दिए। इस दौरान एसआईसी ओपी सिंह, डॉ. आरके पासवान, डॉ. एके साह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...