प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज। सभी मंडल स्तरीय अधिकारी हर महीने दो-दो दिन प्रत्येक जिले में जाएंगे और वहां रहकर अपने विभागीय काम की प्रगति उस जिले के जिलाधिकारी को सौंपेंगे। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश के बाद शनिवार सुबह मंडलीय अफसरों ने जिले के अपने विभाग के अफसरों से विकास कार्यों की सूची मांगी है। जिससे वो प्रतिमाह की वार्ता में जिलाधिकारियों से इस विषय पर बात कर सकें और मंडलायुक्त को मासिक समीक्षा के दौरान उसकी विस्तृत रिपोर्ट भेज सकें। पिछले दिनों मंडलीय समीक्षा के दौरान जिलों में तमाम कार्य पिछड़े हुए मिले थे। मंडलीय अधिकारी प्रयागराज में बैठते हैं और जिलाधिकारी के साथ संपर्क की एक समस्या हो सकती है। जिसके कारण काम पिछड़ रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि मंडलीय अफसर प्रत्येक जिले में दो-दो दिन जाएंगे और वहां रहकर जिलाधिकारी ...