फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में मंडलायुक्त संजय जून की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक के आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संजय जून ने बताया कि इस बैठक में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल तथा मुख्य सचिव शिरकत करेंगे। इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को बैठक की रूपरेखा, प्रोटोकॉल व्यवस्था, सुरक्षा, आवागमन, स्वागत एवं आतिथ्य संबंधी तैयारियों की विस्त...