मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- अहरौरा। कांग्रेस पार्टी के सभासद इरशाद आलम ने मंडलायुक्त को पत्र भेज कर नगर पालिका परिषद अहरौरा का बजट शासनादेश के विपरीत बोर्ड की बैठक में पास कराए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की जांच कराके कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस सभासद का आरोप है कि बीते 11 मार्च को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष- 2025-26 का बजट नगर पालिका अध्यक्ष ने पास कराया था। अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह के अवकाश पर होने के कारण उप जिलाधिकारी चुनार नगर पालिका के प्रभारी ईओ के रूप में कार्यरत थे, जबकि उस समय लोकसभा का सत्र चल रहा था। निर्दल सभासद वकील कुमार उर्फ रेहान पटेल एवं कांग्रेस सभासद इरशाद आलम का आरोप है कि लोकसभा सदन चलने की बात बोर्ड की बैठक में उठाई गई थी लेकिन हम लोगों को चुप करा दिया गया। मनमानी तरीके से बोर्ड की...