मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- शुकतीर्थ में गंगा घाट पर पहुंचे मंडलायुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, स्कूली बच्चों, गुरूकुल के छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं, साधु संतों सहित ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया। जहां मुख्य गंगा घाट पर विशेष गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा बैठक कर शुकतीर्थ के विकास को लेकर आपसी समन्वय कायम करने को लेकर चर्चा की गई। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में शनिवार को सुबह आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि हमें स्वच्छता की आदत डालनही होगी। जनसहयोग के बिना स्वच्छता सम्भव नहीं है। तीर्थ स्थलों के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। वहां पर गंदगी न डाली जाए। धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए...