गोंडा, जनवरी 24 -- गोण्डा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त सभागार एवं कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील एवं डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष, निर्भीक एवं प्रलोभन-मुक्त मतदान की शपथ दिलाई। मंडलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र की मजबूती स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे बिना किसी भय, दबाव अथवा प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आयुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ उठाने पर भी बल ...