बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती। कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन के साथ कलवारी-टांडा पुल घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुलिस व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, महिला सुरक्षा तथा बचाव और राहत कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। स्नान क्षेत्र और मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए, यातायात सुचारू रखने तथा भीड़ नियंत...