अमरोहा, दिसम्बर 19 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। बीते दिनों जिले में तिगरी गंगा मेले के ऐतिहासिक आयोजन को मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने खासा सराहा। गुरुवार को ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे मंडलायुक्त ने आगे आयोजन को और अधिक भव्यता प्रदान करने पर जोर दिया। मेला आयोजन में योगदान देने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया। जिला पुलिस-प्रशासन के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मेले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने में योगदान देने वाले पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि मेले का सफल संचालन सभी विभागों के आपसी तालमेल से ही संभव हो सका। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था क...