प्रयागराज, मार्च 18 -- प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अफसरों से ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायत के निस्तारण का ब्योरा मांगा है। मंडल के सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट इस महीने के आखिरी सप्ताह में देने के लिए कहा है। मंडल के प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिलों की स्थिति पिछले महीनों में ठीक नहीं आई थी। अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मानकों को पूरा करके अपनी रिपोर्ट दें, जो समस्या हो उसका गुणवत्ता पूर्वक तरीके से निस्तारण करें, एक नोडल अधिकारी तैनात करें, किसी को भी शिकायत का अवसर नहीं मिलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...