मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरनगर। मंडलायुक्त सहारनपुर ने बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर सदर विस क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज , पुरुषार्थी पब्लिक स्कूल आदि बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने बीएलओ सहित ईआरओ तथा एआरओ को एसआईआर कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप तेजी लाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त सहारनपुर डा. रुपेश कुमार ने डीएम उमेश मिश्रा व एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार के साथ मुजफ्फरनगर सदर विस क्षेत्र में अब तक 73.80 फीसदी ही एसआईआर कार्य होने पर मतदान केन्द्रों व बूथों पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही बीएलओ आदि कर्मचारियों से प्रगणक गणना फार्म की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हेल्प डेस्क पर आने वाल...