पीलीभीत, जून 22 -- मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल की मौजूदगी में ग्राम पंचायत मगरासा भूड़ा में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में उन्होंने संचालित हैंडपम्पों के बारे में गांववालों से जानकारी ली और खराब हैण्डपम्प को ठीक कराने के निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों से सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली एवं उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही पीलीभीत माधोटांडा मार्ग की कमियों को देखा और एक्सईएन से सवाल जवाब किए। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त आ रही है। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि जो भी किसान सम्मान निधि के नए आवेदन प्राप्त हो रहे पंजीकरण/सत्यापन कर लाभार्थियों योजना लाभ दिया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना की...