मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त राजेश प्रकाश ने भू-माफिया और गैंगस्टर में निरुद्ध अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यों की समीक्षा और 50 लाख अधिक की अधूरी परियोजना को निर्धारित समय में पूरा कराने का निर्देश दिए। वे नगर के पथरहिया स्थित आयुक्त सभागार में मण्डल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मण्डल में भू-माफिया और अन्य गुण्डा और गैंगस्टर जैसे किस्म के बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। संयुक्त निदेशक अभियोजन को निर्देशित किए कि फर्जी जमानतदारों को चिह्नित कर प्रभावी रोक लगाई जाए। हत्या और महिला उत्पीड़न के मामले में विशेष कार्यवाही की जाए। उन्होंने नकबजनी, चोरी, गुण्डा एक्ट, गैं...