शामली, नवम्बर 25 -- जनपद में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त ने डीएम अरविंद कुमार चौहान के जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर तैनात बीएलओ से घर घर सत्यापन एवं गणना प्रपत्रों के कार्यों का सत्यापन किया। साथ ही सराहनीय कार्यों के लिए कई बीएलओ को प्रशस्तिपत्र एवं 5100 सौ रुपये की नगदी राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करने मंगलवार को सहारनपुर मंडल के आयुक्त डॉ. रूपेश कुमार शामली पहुंचे। इस दौरान डीएम अरविंद कुमार चौहान के साथ थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोहरपुर, नंगली जमालपुर और बन्तीखेड़ा स्थित मतदेय स्थलों का स्थल निरीक्षण क...